मुंबई, कोरोना संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए मुंबई पुलिस अपनी जान पर खेल कर हर संभव कोशिश कर रही है। ऐसे में पुलिस कर्मचारियों को कोरोना का खतरा बढ़ गया है। इसी खतरे से निपटने के लिए पुलिस की वैन को डिसइंफेक्टिन यूनिट के रूप में तैयार किया गया है। इससे पुलिस वैन पुलिस कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाएगी। " alt="" aria-hidden="true" />
भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जहां संक्रमण का खतरा अधिक रहता है, वहां डिसइंफेक्टिन टनल बनाया गया है, जिससे कुछ ही सेकंड में एक व्यक्ति पूरी तरह संक्रमण मक्त हो जाता है। कुछ इसी तरह की मशीन का इस्तेमाल पुलिस वैन में किया गया है। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता प्रणय अशोक ने बताया कि डिसइंफेक्टिन यूनिट में सोडियम हाइपोक्लोराइट नामक गैस रिलीज की जाएगी। यह कपड़ो एवं शरीर पर पड़ते ही मात्र कुछ ही सेकंड में शरीर को स्वच्छ एवं संक्रमण मुक्त हो जाएगा। इससे बंदोबस्त पर तैनात पुलिसकर्मियों को बहुत लाभ मिलने की संभावना है। इस तरह की वैन को नाकाबंदी और जहां पुलिसकर्मियों का लोगों से सामना होता है, उन जगहों पर तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया पुलिस की सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है, जितना आम लोगों की। ऐसे में ड्यूटी पर आने और ड्यूटी से घर जाते समय वो डिसइंफेक्टिन यूनिट की मदद से स्वच्छ तथा संक्रमण मुक्त होकर घर जा सकेंगे। बता दें कि पुलिस पहले से ही सुरक्षा बरत रही है। हैंड सैनिटाइजर , मास्क और कुछ पुलिसकर्मियों को सुरक्षा सूट भी मुहैया कराया गया है।