दुधारा थाना क्षेत्र के खटियावा गांव में युवा समाजसेवी प्रवेश पांडे 'रिंकू' ने सराहनीय कार्य किया इस वैश्विक महामारी से जूझ रहे कुछ गरीबों को रोजी रोटी का संकट आ गया जिसको देखते हुए युवा समाजसेवी ने जरूरतमंद लोगों में एक हफ्ते का राशन सब्जी की व्यवस्था की जिसे पाकर गरीब लोगों में दुआ देने की सौगात शुरू हो गई राशन बांटते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया हाथों को सिलेक्टाइज कराया गया युवा समाजसेवी ने कहा कि इस लॉक डाउन के समय मुझसे जो कुछ हुआ वह मैंने किया और सभी से यह अपील किए कि आपके गली मोहल्लों में जो भी जरूरतमंद है इस संकट की घड़ी में उनका ख्याल रखें और किसी गरीब का फोटो फेसबुक आदि पर ना लगाएं इस मौके पर कृष्ण गोपाल पांडे, हरि गोविंद पांडे, हेमंत शुक्ला, जितेंद्र प्रजापति, सूर्यकांत शुक्ला, मास्टर अरुण कुमार आदि मौजूद रहे" alt="" aria-hidden="true" />
वैश्विक महामारी से जूझ रहे जरूरतमंद लोगों में बांटा गया राशन सामग्री